आज के इस डिजिटल जमाने में यूपीआई हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है ऑनलाइन शॉपिंग,मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन गैस बुकिंग, ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर करने में एवं अन्य ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए भारत के 70% लोगों की पहली पसंद UPI ही है। बैंकों में लगने वाली भारी भीड़ की समस्या, आर्थिक लेनदेन पर नजर रखने एवं भारत के लोगों को कैशलैस ट्रांजैक्शन की सुविधा देने के लिए भारत सरकार के संरक्षण में NPCI (national payments corporation of India ने 11/04/2016 में यूपीआई पेमेंट सिस्टम की शुरुआत की थी। जब से इस तकनीक की शुरुआत भारत में हुई है तब से आर्थिक लेनदेन की अनियमितताओं में भारी कमी देखने को मिल रही है।upi full form को जानने के लिए लेख पर बनें रहें।

भारत की एक बहुत बड़ी आबादी इस सेवा का इस्तेमाल तो कर रही है लेकिन उन्हें UPI का मतलब क्या होता है? के सम्बंध में कोई जानकारी मालूम नहीं है।यदि आप इस विषय मे सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया लेख पर बने रहें। इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से UPI Ka Full Form विषय से संबंधित संपूर्ण जानकारी से आपको परिचित कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
upi full form/यूपीआई क्या है?
upi का मतलब हिंदी में एकीकृत भुगतान इंटरफेस होता है और इंग्लिश में UPI ka Full Form (Unified Payments Interface) है। आज से 5 साल पहले तक डिजिटल ट्रांजैक्शन (पैसों का लेनदेन) करने के लिए व्यक्ति का अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, अकाउंट होल्डर के नाम आदि की आवश्यकता होती थी। लेकिन अब यूपीआई पेमेंट मेथड के आ जाने पर डिजिटल तरीके से पैसा भेजने और प्राप्त करने तथा अन्य बहुत सारे डिजिटल ट्रांजैक्शन करने के लिए हमें बैंक अकाउंट की जगह सिर्फ अगले व्यक्ति की यूपीआई आईडी की आवश्यकता होती है। इसी यूपीआई आईडी पर हम किसी को भी डिजिटल तरीके से मात्र कुछ ही सेकंड में लाखों रुपया भेज सकते हैं व प्राप्त भी कर सकते हैं। इसके अलावा अपने लोकल मार्केट में या किसी शॉपिंग मॉल में अपने मोबाइल के द्वारा upi अकाउंट से बिल का पेमेंट कर सकते हैं(1)
गूगल प्ले स्टोर पर भारत में digital यूपीआई सेवा देने वाले बहुत सारे ऐप्स उपलब्ध हैं जैसे पेटीएम, फोन पे, गूगल पे, भीम पे, भारत पे,sbi pay आदि आदि। इन एप्स को अपने फोन में डाउनलोड करके बैंक से लिंक मोबाइल नंबर से लॉगइन कर ले उसके बाद आपको इन एप्स पर upi id create करने का ऑप्शन मिल जाएगा आप आठ से दस अक्षरों में upi कोड बना लें। उदहारण के लिये देखें- 9935××××99@paytm, susheel@ybl, 7275××××32@ibl. ऊपर दी गई upi full form in hindi की जानकारी को पढ़ कर आप समझ गए होंगे कि UPI ID kiya hai.
यूपीआई आईडी बनाएं
UPI ID Kaise Banaye के विषय में जानने के लिए आपको नीचे बताये जा रहे तरीकों को इस्तेमाल करना पड़ेगा जो इस प्रकार से हैं।
- यूपीआई आईडी बनाने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं
- प्ले स्टोर पर फोन पर google pay, phone pay, paytm, bharat pay,pay sbi जैसे कई upi apps उपलब्ध हैं
- अपने पसंद के यूपीआई एप को फोन पर डाउनलोड करें
- आपके बैंक में जो सिम कार्ड रजिस्टर्ड है उसी सिम नंबर से ऐप्स में लॉगिन करें
- ईमेल आईडी, लोकेशन इंफॉर्मेशन एवं अन्य पूछी जा रही जानकारियों को भरकर सेव करें
- फोन पे पर लेफ्ट साइड में आपका प्रोफाइल शो हो रहा होगा उस पर क्लिक करने के बाद आईडी बनाने का विकल्प दिखाई देने लगेगा (दूसरे एप्स में प्रोफाइल पर क्लिक करें)। वैसे तो एप्स के द्वारा खुद ही आपकी यूपीआई आईडी जनरेट कर दी जाती है जो आपके मोबाइल नंबर से स्टार्ट होती है। जैसे 9889××××53@paytm,9839××××32@ybl आपके द्वारा अपना यूपीआई आईडी खुद से अपने मुताबिक जनरेट करने का भी विकल्प रहता है।
upi पिन कैसे बनाये
- सबसे पहले अपने यूपीआई एप्स को ओपन करें
- एप्स में दिख रहे बैंक के चित्र पर क्लिक करें
- अब ऐड बैंक पर क्लिक करें
- अब आपके सामने सभी बैंकों के लिस्ट आ जाएगी उनमें से अपने बैंक को सेलेक्ट करके बैंक ऐड करें
- अब अपने एटीएम कार्ड का नंबर एवं सीवीवी नंबर इंटर करके ओके करें
- अब आपके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी
- ओटीपी को दर्ज करके ओके करें
- अब आपके सामने यूपीआई पिन बनाने का ऑप्शन आएगा अपने मनपसंद 4 अंक को दर्ज करके ओके करें अब आपके सामने पहले दर्ज किए गए 4 अंकों को दर्ज करने का विकल्प आएगा अपने पसंद के पहले दर्ज किए गए चार नंबरों को दुबारा इंटर करें और ओके करें
- आपके सामने सक्सेसफुल यूपीआई पिन का नोटिफिकेशन आ जएगा यानी कि आपका यूपीआई पिन बन चुका है
- इसका उपयोग आप सभी तरह के ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए एटीएम पिन की तरह इस्तेमाल करेंगे बगैर इस कोड को डाले आपका कोई भी लेन देन पूर्ण नहीं हो पाएगा। इस पिन को अच्छी तरह से याद कर ले किसी से शेयर ना करें अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें-
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं
यूपीआई से लेनदेन की सीमा कितनी है/upi transaction limit
मोबाइल फोन पर upi ussd करके आप प्रतिदिन 1 लाख रुपये तक का लेनदेन कर सकते हैं। यूपीआई एप्स पर आप कई सारे बैंक को जोड़ सकते हैं। अगर बात की जाय कि एक दिन में कितनी बार इसको प्रयोग किया जा सकता है तो आप अच्छी तरह से जान लें कि एक बैंक से एक दिन में 10 बार रुपये का लेनदेन 1 लाख रुपए तक किया जा सकता है। अगर आपके एप्स पर 5 बैंक जुड़े हुए है तो आप एक दिन में पांचों बैंक से 10-10 बार यानी के दिन में कुल मिलाकर 50 बार इसका प्रयोग कर सकते हैं।
upi का प्रयोग कौन कौन से देश करते हैं
भारत मे यूपीआई की अपार सफलता को देखते हुए बहुत सारे देश इस पेमेंट मेथड को अपनाना चाहते हैं। क्योंकि यूपीआई मेथड से रुपयों का आदान-प्रदान काफी तेजी से और सुगमता पूर्वक कम खर्चों में हो जाता है इसलिए काफी सारे देश अपने नागरिकों को यह सुविधा देना चाहते हैं। अभी वर्तमान समय में यूनाइटेड अरब अमीरात, थाईलैंड, मलेशिया,नेपाल एवं कई सारे अफ्रीकी देश यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन अगर बात की जाए भारत के बाद upi अपनाने वाला पहला देश कौन था तो इसका जवाब है नेपाल।नेपाल ने upi service को इंडिया के बाद सबसे पहले अपनाया था।
FAQ
upi का कस्टमर केयर नम्बर 18001201740 है
upi केआ फुल फार्म Unified Payments Interface होता है।
good news
ऐसे ही उत्साहवर्धन करते रहें।
धन्यवाद सर जी