sbi mudra loan

sbi mudra loan in hind– छोटे कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भारत की केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की है। sbi mudra loan योजना की सहायता से भारत की केंद्र सरकार वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दिए गए मेक इन इंडिया के नारे को सफल बनाना चाहती है। इस योजना का लाभ छोटे दुकानदारों, सेवा क्षेत्र में काम कर रहे संस्थानों तथा किसी वस्तु का उत्तपादन कर रहे उत्पादनकर्ताओं को दिया जाता है। योजना को तीन श्रेणियों शिशु, किशोर एवं तरुण में विभाजित किया गया है।

sbi mudra loan banner

sbi mudra loan pm yojana में कर्ज लेने वाले आवेदनकर्ताओं को आधार कार्ड की सिबिल क्रेडिट स्कोर एवं व्यापार की मौजूदा स्थिति के आधार पर बगैर किसी गारंटर के आसान कागजी प्रक्रिया के द्वारा कम से कम समय में e sbi mudra loan उपलब्ध करा दिया जाता है इसीलिए इस योजना को आधार कार्ड पर मिलने वाले लोन के रूप में भी जाना जाता है।

sbi mudra loan ki jankari– भारत सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देने के लिए बहुत सारे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों तथा कमर्शियल बैंकों को जिम्मेदारी सौंपी है जो सूक्ष्म व लघु उद्योग करने वालों को आसान शर्तों पर अधिकतम ₹10 लाख तक का टर्म लोन तीन से पाँच वर्ष के लिए उपलब्ध करवाते हैं। यदि आप भी अपने व्यापार को स्टार्ट या बढ़ाने के लिए मुद्रा लोन योजना के माध्यम से ऋण लेना चाहते हैं। तो हमारे साथ पोस्ट पर बने रहे हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बैंकिंग की बेहतरीन सर्विस दे रहे भारतीय स्टेट बैंक (sbi mudra loan hindi) के द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देने की प्रक्रिया से अवगत कराएंगे।

यदि आपके मन में भी sbi mudra loan kaise le, sbi mudra loan kaise lete hain, sbi mudra loan kaise milega, sbi mudra loan kaise milta hai कुछ इस प्रकार के प्रश्न उठ रहे हैं तो आप निश्चिंत होकर पोस्ट को पढ़ें आपके सारे सवालों का जवाब देने की कोशिश इस पोस्ट के माध्यम से की गई है।

sbi mudra loan interest rate मुद्रा लोन में ब्याज दर कितनी है?

interest rate of sbi mudra loan-(सबी मुद्रा लोन इंटरेस्ट रेट) भारतीय स्टेट बैंक व अन्य महत्वपूर्ण वाणिज्यिक बैंक प्रधानमंत्री मुद्रा लोन पर 8.15% की न्यूनतम ब्याज दर वसुल करते हैं।योजना के अंतर्गत वसूला जाने वाला ब्याज दर दिए गए ऋण पर निर्भर करता है इसके अलावा अलग अलग बैंकों ने ब्याज दर वसूलने की अपनी अलग अलग नियमावली तय कर रखी है।

मुद्रालोन फोटो

eligibility for sbi mudra loan मुद्रा लोन पाने की योग्यता

pradhanmantri sbi mudra loan– प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को कई योग्यताओं को पूरा करना होता है। मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदक का भारत का मूल निवासी होना अत्यंत आवश्यक है। आवेदक व्यपार करने का इच्छुक हो या आवेदक का व्यापार पहले से स्थापित होना चाहिए, आवेदक का सिबिल स्कोर संतोषजनक होना चाहिए,आवेदक के ऊपर किसी अन्य बैंक का ऋण नही होना चाहिये तथा आवेदक के पास अपने व्यापार को उच्च स्तर पर पहुंचाने वाला मास्टर प्लान होना चाहिए।

documents for mudra loan sbi ऋण आवेदन में लगने वाले दस्तावेज

documents required for sbi mudra loan– मुद्रा लोन देने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले भारतीय स्टेट बैंक से इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करते समय कई महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स बैंक को देने पड़ते हैं। इन डाक्यूमेंट्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है-

  • एजुकेशन सर्टिफिकेट (वैकल्पिक)
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी और राशन कार्ड की फोटो कॉपी (वैकल्पिक)
  • व्यापार का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • जिस स्थान पर व्यापार किया जाएगा उस स्थल का बिजली बिल/ रेंट /एग्रीमेंट/दुकान या स्थल का मालिकाना सर्टिफिकेट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • भारतीय स्टेट बैंक की बचत खाता पासबुक या जिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं उस बैंक की बचत खाता पासबुक
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • नजदीकी बैंकों का नोड्यूज सर्टिफिकेट (वैकल्पिक)  बैंक द्वारा माँगने पर उपलब्ध कराएं।
  • व्यापार का रोडमैप रिपोर्ट (वैकल्पिक) बैंक द्वारा माँगने पर उपलब्ध कराएं।

sbi e mudra loan registration मुद्रा लोन अप्लाई कैसे करें?

pm sbi mudra loan– प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में अप्लाई करने के लिए भारत सरकार एवं एस बी आई बैंक ने ऑनलाइन अप्लाई तथा ऑफलाइन अप्लाई की सुविधा आवेदनकर्ताओं को दे रखी है जिसके माध्यम से आवेदनकर्ता आसानी से ऋण के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकें। तो आइए सबसे पहले जानते हैं sbi mudra loan kaise apply kare के विषय में sbi mudra loan details in hindi में-

ये भी पढ़ें-

पशुपालन के लिये लोन योजना

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

online sbi mudra loan apply ऑनलाइन मुद्रा लोन अप्लाई

online sbi mudra loan- नीचे बताए जा रहे हैं तारीख को इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-

  • sbi e-mudra loan hindi-सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर के स्क्रीन पर जाकर www.sbi.co.in mudra loan apply या ऑफिसियल वेबसाइट  को ओपन कर लेना है।
  • sbi e mudra loan portal– पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आप अपने जरूरत के हिसाब से शिशु, किशोर, तरुण योजना का चुनाव करें।
  • उसके बाद आपको sbi e mudra loan form को डाउनलोड करना होगा।
  • sbi mudra loan application फार्म डाउनलोड करने के बाद उसे अच्छी तरह से देखें और फार्म में पूछी गई जानकारियां को सही से भरकर अपना पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाए
  • भरे गए फार्म के साथ ऊपर बताए गए दस्तावेजों को नत्थी कर दें।
  • भरे गए फार्म को लेकर भारतीय स्टेट बैंक या अपने करीबी वाणिज्यिक या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर जाएं और बैंक मैनेजर या फिर फील्ड मैनेजर या किसी अन्य बैंक कर्मचारी को अपना आवेदन फार्म रिसीव करवा कर अपने बारे में एवं अपने बिजनेस के संबंध में संपूर्ण जानकारी दें।
  • बैंक आपके द्वारा दिए गए आवेदन फार्म की जांच करेगा यदि आपके द्वारा दी गई सूचनाएं सच पाई जाती हैं तो आपसे आपका सिविल क्रेडिट निकलवाने के लिए कहां जाएगा यदि आपकी सिबिल स्कोर सही है तो बैंक आगे की कार्यवाही करेगा।
  • बैंक कर्मचारी आपके व्यापार करने वाली जगह का सत्यापन करेंगे
  • सब कुछ सही पाए जाने पर आपके प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की धनराशि बहुत ही कम समय में स्वीकृत कर दी जाएगी।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बैंक ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबी मुद्रा लोन में आवेदन करने के लिए आप अपने करीबी भारतीय स्टेट बैंक या अन्य किसी बैंक की शाखा पर जाएं और बैंक कर्मचारी से PMMY योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करें
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारियों को फार्म पर ठीक से भरें और अपना फोटो चिपकाए
  • भरे गए फार्म के साथ में ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी नथी करें
  • भरे गए फार्म को बैंक के शाखा प्रबंधक या फील्ड मैनेजर से रिसीव करवाएं और उन्हें अपने बिजनेस से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएं
  • बैंक आपके द्वारा दी जाने वाली जानकारियों का सत्यापन करवाएगा यदि आपके द्वारा दी गई जानकारियां सत्य पाई जाती हैं तो आपको आगे की कार्यवाही के लिए बैंक बुलाया जाएगा
  • बैंक कर्मचारी आपके द्वारा बताए गए व्यापार स्थल का सत्यापन करेंगे यदि सब कुछ सही पाया जाता है तो कम से कम एक महीने के अंदर आपके लोन की धनराशि स्वीकृत कर दी जाएगी

निष्कर्ष

sbi mudra loan kya hai in hindi-के इस पोस्ट में आपने mudra loan in sbi details,sbi e mudra business loan,sbi e mudra loan toll free number,sbi mudra loan limit, sbi mudra loan ke bare mein jankari आदी विषयों के बारे में सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त की। यदि कोई विषय लेख में छूट गया हो तो कृपया कमेंट करके हमें सूचित करने की कृपा करें करें ताकि हम पोस्ट को संशोधित करके अन्य लोगों के लिए और हितकारी बना सकें।

2 thoughts on “sbi mudra loan”

Leave a Comment

%d bloggers like this: