सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी” तुरंत जानें

आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास भी वक़्त नही है।इस बात का उदाहरण हमें तब देखने को मिलता है जब किसी अनजान जगह या शहर पर हम किसी व्यक्ति से अपनी मंजिल के रास्तों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।अनजान जगहों पर हमें या आपको किसी दुकान,मॉल या ऑफिस को खोजने में काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है। ऐसी किसी भी अनजान जगह पर आपको किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े। इसीलिए एक महान जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से देना चाहते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनी मंजिल पर पहुंच सकते हैं उदाहरण के तौर पर यदि आप सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी के संबंध में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब आपको बगैर किसी से पूछे अपने फोन के गूगल मैप्स से इच्छित जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।

सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी फोटो
सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी फोटो

सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी

आज अपने पाठक साथियों को अपने इस लेख के माध्यम से मोबाइल पर उपलब्ध रहने वाले गूगल मैप व गूगल की सहायता से सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी प्राइवेट,सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ, आसपास किराना दुकान,सबसे पास की किराना दुकान कौन सी है? के विषय में आसान भाषा ने बताएंगे ताकि जब कभी भी ऐसी स्थिति आप सबके सामने आ जाए तो आप लोग बड़े ही आसानी से अपने मोबाइल फोन से ही अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सके।

ये भी पढ़ें-

12 महीने चलने वाला बिजनेस

मिठाई की दुकान कैसे खोलें

सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी गूगल मैप से जानें

फोन में मौजूद मैप्स की सहायता से अपनी मनचाही जगह खोजने के लिए नीचे कुछ आसान से टिप्स बताए जा रहे हैं। जिनको फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से अपने पसंद की जगह पर पैदल, बाइक से या कार से मिनटों में पहुंच सकते हैं। तो आइए जानते हैं गूगल मैप से सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी के विषय में।

  • मोबाइल ऑन करें एवं नेट को चालू रखें
  • मोबाइल पर मौजूद गूगल मैप एप्प को ओपन करें
  • अब सर्च बॉक्स में सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी टाइप करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • थोड़ी देर तक गूगल सर्च करेगा।उसके बाद आपके सामने डिस्प्ले पर आपके सबसे पास के सभी किराना दुकान का लॉकेशन आ जयेगा।
  • अपने सबसे करीब की किराना दुकान नाम लिस्ट को देखकर अपने पसंदीदा दुकान के निशान पर क्लिक करें
  • अब स्क्रीन को नीचे से ऊपर को सरकाएँ
  • अब आपके सामने उस दुकान से सम्बंधित सभी जानकारियां आ जाएंगी
  • अब दुकान की वर्किग पीरियड को देखकर आप आसानी से दुकान के बंद होने और खुलने के समय को जानने के अलावा दुकान से सम्बंधित अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी 2022 फोटो
सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी 2022 गूगल मैप फोटो

Quikr स्टिल ओपन वेबसाइट की मदद से जानें

कस्टमर को दुकान की सभी जानकारी से अवगत कराने के लिए इस वेबसाइट का निर्माण किया है।Quikr स्टिल ओपन एक ऐसी वेबसाइट है जिसपर बहुत सी किरना की दुकानें जुड़ी रहती हैं। इसी लिए जब कभी भी आपको ऐसी स्थिति से गुजरना पड़े तब आपको बताये जा रहे इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है।ओपन करने के बाद आपको सर्च बॉक्स में अपने सवालों को लिख देना है।quikr वेबसाइट आपको मैप व चार्ट के माध्यम से आपके द्वारा पूंछे गए सवालों का जवाब दे देगा। वेबसाइट द्वारा दिये गए सभी जवाबों को सुनकर आपको और कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Leave a Comment

%d bloggers like this: