पूरे शरीर में खुजली का कारण एवं बचाव के लिए खुजली की दवा

चर्म रोग से सम्बंध रखने वाले खुजली के रोग से सभी लोग भलीभांति परिचित होंगें।साफ सफाई के आभाव व शरीर मे हुए कुछ बदलाव के कारण खुजली रोग हो जाता है।इस तरह का चर्म रोग संक्रमण के कारण भी तेजी से फैलता है।खुजली के रोग का प्रकोप हमें गर्मियों तथा बरसात के मौसम में अधिक देखने को मिलता है।खुजली की बीमारी से ग्रसित लोगों को शरीरिक कष्ट तो मिलता ही है उसके साथ साथ व्यक्ति को अन्य लोगों के सामने शर्मसार भी होना पड़ता है।यदि आप या आपके किसी परिचित को इस समस्या के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है,तो आप किंचित मात्र भी परेशान मत हों, हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट की मदद से पूरे शरीर मे खुजली का कारण एवं खुजली का घरेलू उपाय,बचाव के लिए खुजली की दवा के सम्बंध में विस्तार से सरल भाषा में प्रस्तुत करने का प्रयाश कर रहे हैं।

खुजली क्या है?

खुजली एक रोग है जिससे ग्रसित रोगीयों को अपनी त्वचा पर एक अनचाही अनुभूति महसूस होती है जिसको बार बार खुजलाने का मन करता रहता है।खुजली मुख्यतः दो प्रकार की होती है।

(1)बिना दाने वाली खुजली-इस प्रकार की खुजली से ग्रसित रोगियों की त्वचा पर किसी भी तरीके के दाने(फुंसी)नही होते हैं।त्वचा पर दानो के न आने के कारण ये खुजली दानेदार वाली खुजली की तुलना में बहुत ही कम दुश्वारियां पैदा करती है।इस प्रकार की खुजली के प्रभाव में सिर,कान,पीठ, पेट,प्रजनन अंगों के अलावा पूरे अन्य शरीर के हिस्से भी आते हैं।

(2)दाने वाली खुजली-दाने वाली खुजली से प्रभावित होने वाले रोगियों के शरीर पर छोटे छोटे दाने, गहरे रंग के चकत्ते उभर आते हैं, इन दानों और चकत्तों के अंदर असहनीय खुजली होती है। इस तरह की खुजली हाथ पैर सर प्रजनन अंगों एवं पीठ पर अधिक प्रभावी होती है।

बिना दाने या दानेदार वाली खुजली अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग प्रकार के हो सकते हैं। कोई खुजली रात को कपड़े बदलते समय बढ़ जाती है,तो कोई खुजली शरीर पर पित्ती के आकार में उभर आती है। कोई खुजली नहाने के बाद कम हो जाती है, इसके अलावा कुछ खुजली के प्रकार इस तरह भी पाए जाते हैं जो एक स्थान से ठीक होने के बाद शरीर के दूसरे स्थानों पर उभर आते हैं। किसी किसी खुजली में खुजलाते खुजलाते रोगी के शरीर से खून तक निकलने लगता है, लेकिन रोगी के अंदर खुजली को और खुजलाने की इच्छा समाप्त नहीं होती है।

पूरे शरीर में खुजली का कारण

शरीर में खुजली होने का कारण को स्वास्थ्य से सम्बंधित सूचनाएं उपलब्ध करने वाली अमेरिका की बहुचर्चित संस्थान मेडलाइन प्लस ने कुछ समय पहले एक रिसर्च को प्रकाशित किया था। जिसके अनुसार अलग अलग लोगों को अलग अलग भोजन तथा अलग अलग दवाओं से एलर्जी के कारण खुजली की समस्या का सामना करना पड़ता है।कुछ विशेष प्रकार के केमिकल युक्त सौन्दर्य प्रसाधनों व हेयर ड्राई के प्रयोग से शरीर में लाल दाने होना सुरु हो जाता है, जो खुजलाने से और बढ़ता ही चला जाता है।और भी कई अन्य तरह के कारण खुजली को जन्म देने के लिए उत्तरदायी होते हैं।खुजली होने के प्रमुख कारणों को नीचे विस्तार से बताया जा रहा है-

चमड़ी (स्किन) की समस्या

चमोली से संबंध रखने वाली बहुत सी समस्याओं के कारण खुजली रोग चर्म रोग की समस्या उत्पन्न हो सकती है जैसे की रूखी त्वचा, एक्जिमा, स्केबीज, सोरायसिस, जलने के कारण होने वाले घाव तथा चोट से लगने वाले घाव, जहरीले कीड़ों के काटने से एवं पित्ती के उभर आने पर आदि आदि।

शरीर के अंदर की बीमारियों (आंतरिक रोग) के कारण

शरीर के भीतर बहुत सी बीमारियों के उभार पर खुजली की समस्या देखने को मिलती है। यदि आपके शरीर पर भी खुजली की समस्या है, तो आपको सतर्क हो जाने की आवश्यकता है। क्योंकि खुजली का रोग बहुत सी आंतरिक बीमारियों का लक्षण भी हो सकता है, जैसे कि लीवर रोग, गुर्दे की बीमारी, डायबिटीज, एनीमिया, थायराइड, मल्टीपल मायलोमा, लिंफोमा आदि।

नसों में होने वाले विकार के कारण खुजली की समस्या

नसों में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो जाने पर भी चर्म रोगों की उतपत्ति हो जाती है।।नसों के दबने पर होने वाली खुजली से हम सभी लोग भलीभांति परिचित होंगे।अक्सर एक ही मुद्रा में काफी देर तक बैठने,लेटने पर हाथ पैर में झुनझुनी हो जाती है।जिसका कारण इस का दबना ही है।इसके अतिरिक्त नसों में होने वाली मल्टीपल स्केलेरोसिस, शिंगल्स(हर्पीज जोस्टर) जैसी इन समस्याओं के कारण भी खुजली रोग हो जाता है।

एलर्जिक समस्या

कई तरह के कपड़े, केमिकल, साबुन,क्रीम,दवाएं, गन्दे पानी के कारण भी खुजली रोग होने की सम्भावना प्रबल रहती है।ऐसे मामलों में शरीर के एलर्जिक कारण जिम्मेदार होते हैं।ऊपर बताये गए इन सभी करणों से आप कभी न कभी दो चार हुए ही होंगे।

मानसिक समस्या- मानसिक रूप से स्वस्थ रहने वाले लोगों की तुलना में अवसादग्रस्त लोगों में खुजली की समस्या होने की सम्भावना प्रबल रहती है।बचाव के लिए जितना हो सके अपने आपको अवसाद और तनाव से दूर रखना चाहिए।

खुजली के लक्षण

शरीर में दाने और खुजली निकलने के कई सारे लक्षण हो सकते हैं।अक्सर ज्यादा उम्र के लोगों में इस तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ता है,क्योंकि उम्र के बढ़ने के साथ साथ व्यक्ति की त्वचा में रूखापन आने लगता है,ये रूखापन खुजली को जन्म देने का प्रमुख कारण माना जाता है।खुजली के अन्य लक्षण को आगे विस्तार से बताया जा रहा है।

  • छोटे छोटे दानों का उभर आना
  • शरीर पर लाल लाल चकत्तों का बन जाना
  • खरोच के निशान का जाहिर होना
  • शरीर पर छालों के जैसा चिन्ह का दिखाई देना
  • सिर में बालों के अंदर रूसी का अचानक बाद जाना

खुजली के घरेलू उपाय एवं बचाव

खुजली का इलाज करने के लिए खुजली के प्रकार और उपचार को अच्छी तरह से समझ लेना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। खुजली को बढ़ाने वाले तथ्यों को समझ कर आप खुजली को बढ़ने से रोक सकते हैं।आइये जानते हैं खुजली को कैसे रोका जा सकता है-

  • खुजली को और ज्यादा बढ़ने से रोकने के लिए खुजली वाले स्थान को और अधिक खुजलाने के बजाय उस प्रभावित हिस्से पर गीला कपड़ा या बर्फ को थोड़ी देर रखें
  • बहुत से लोगों में ऊनी वा सिंथेटिक कपड़ों को पहनने से एलर्जी हो जाती है, ऐसे लोगों को एलर्जी के कारण खुजली का सामना करना पड़ता है। इसीलिए एलर्जी उत्पन्न होने वाले पहनाओ(वस्त्रों) से दूरी बनाकर रखना चाहिए। गर्मियों में सूती कपड़े का इस्तेमाल अधिक करना चाहिए।खुजली को रोकने के लिए सर्वोत्तम पहनावा सूती कपड़ा है।
  • त्वचा को रूखेपन से बचाने के लिए हमेशा नियमित रूप से सनस्क्रीन का प्रयोग करना चाहिए
  • नहाते समय इस्तेमाल किया जाने वाला साबुन आपकी त्वचा के हिसाब से होना चाहिए।इसीलिए जिस ब्रांड का साबुन आपको सूट करता है हमेशा उसी ब्रांड के साबुन से नहाना चाहिए
  • वातावरण की गर्म हवा आपकी त्वचा को और अधिक नुकसान पहुंचा सकती है, इसीलिए गर्मियों के मौसम में बाहर जाने से बचना चाहिए।घर के अंदर ऐसा प्रबंध करें कि बाहर की हवा सीधा घर के अंदर ना आने पाये

खुजली में परहेज

  • ज्यादा गर्म पानी से स्नान करने से बचें
  • अत्यधिक गर्म कपड़ा पहनने से बचें
  • गरम घर में रहने से परहेज करें
  • सुगंधित साबुन डिटर्जेंट से परहेज करें
  • शरीर के जिस हिस्से में खुजली हो रही है उस हिस्से को खरोच से बचा कर रखें
  • जितना हो सके तनाव मुक्त जीवन जीने की कोशिश करें

Leave a Comment

%d bloggers like this: