माजून आजारकी एक औषधि आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है जिस के उपयोग से मांसपेशियों की कमजोरी को बड़ी आसानी से कम किया जा सकता है। यह माजून मेडिकल स्टोर पर बगैर किसी डॉक्टर की पर्ची के आसानी से मिल जाएगा। इस माजून को बनाने में कई तरह के गुणकारी बहुमूल्य प्राकृतिक औषधियों का इस्तेमाल किया जाता है। इस माजून की संतुलित खुराक चोट की सूजन एवं दर्द को कम करने के साथ-साथ शरीर को पोषण देने में अतुलनीय सहयोग प्रदान करती है। उपरोक्त औषधि की उचित खुराक उम्र, लिंग, स्वास्थ्य संबंधी पिछली समस्याओं पर निर्भर करती है। आयुर्वेद पर विश्वास करने वाले हिंदी भाषी पाठकों को आज आयुर्वेद के इस बहु उपयोगी उत्पाद के विषय में जागरूक किया जाएगा।तो आइए और जानते हैं Majun ajaraqi benefits in hindi:माजून अजाराकी के फायदे और नुकसान किस तरह से हैं।

Majun Azaraqi active ingredients in hindi/माजून अजाराकी में प्रयुक्त सामग्री
जैसा कि आप ऊपर पढ़ चुके हैं माजून आजाराकी को बनाने में कई तरह की बहुमूल्य औषधियों का इस्तेमाल किया जाता है।जिनके अपने अलग-अलग गुण हैं इन सभी बहुमूल्य उपयोगी जड़ी बूटियों को मिलाकर इस माजून का उत्पादन किया जाता है। तो आइए जानते हैं माजून आजाराकी में प्रयोग होने वाली औषधियों के नाम एवं उनके गुणकारी लाभ के विषय में जो इस प्रकार से हैं-
- (1) चंदन– एक विशेष प्रकार के पौधे को चंदन के नाम से जाना जाता है। इसका आसानी से मिलना अत्यंत दुर्लभ है।
- चंदन चोट से लगने वाली सूजन को कम करने एवं क्षतिग्रस्त मांस पेशियों को ठीक करने के काम को अंजाम देता है।
- चंदन शरीर से हो रहे रक्तस्राव एवं अन्य प्रकार के श्राव को कम करने के लिए शरीर के ऊतकों को संकुचित करने का काम करता है।
नारियल
- नारियल से हम सभी लोग अच्छे से वाकिफ हैं इसके उपयोग से बगैर बेहोश किए दर्द से आराम मिलता है।
- नारियल फ्री रेडिकल्स की सक्रियता को कम करता है।
- नारियल का प्रयोग आक्सीडेंट स्ट्रेस (मुक्त कणों के बनने और उनके शरीर के प्रति हानिकारक प्रभाव को ना रोक पाने के बीच का असंतुलन) को रोकने के लिए किया जाता है।
इलायची
- इलायची एक प्रकार की सुगंधित औषधि है जिससे हम सभी लोग भलीभांति परिचित हैं इसके उपयोग से पेट में होने वाले अल्सर को लाभ मिलता है।
- इलायची के उपयोग से शरीर के दूषित जल को मूत्र के रूप में बड़ी आसानी से अधिक मात्रा में बाहर निकाला जा सकता है।
- नसों के ऊपर नस चढ़ जाने की समस्या को इलायची के सहायता से खत्म किया जा सकता है।
चिलगोजा
- चिलगोजा शरीर को पोषण प्रदान करने वाली औषधि के रूप में जाना जाता है।
- इसके उपयोग से शरीर के लिक्विड को कम किया जा सकता है।
- चिलगोजा कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
कुचला
- कुचला बगैर बेहोशी के दर्द को कम करता है।
- चोट से लगने वाली सूजन को कम करता है।
- कुचला ट्यूमर को बढ़ने से रोकता है एवं ट्यूमर के आकार को कम करता है।
ऊपर बताए गए महत्वपूर्ण गुणों वाले चंदन,नारियल, कुचला, इलायची एवं चिलगोजा आदि औषधियों को संतुलित मात्रा में शामिल करके माजून आजारकी का उत्पादन किया जाता है। यदि आप इसको घर पर बनाना चाहे तो थोड़ी सी जानकारी प्राप्त करके बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं। बाजार में भी यह माजून बड़ी ही आसानी से हमदर्द एवं पतंजलि जैसे स्टोरों से मिल जाता है।
माजून अजाराकी कौन-कौन सी बीमारियों में लाभदायक है?
- तंत्रिका और कफ वाले रोग में इस्तेमाल किया जा सकता है।
- नर्तन रोग में इस्तेमाल कर सकते हैं
- फालिज( पैरालाइसिस) की बीमारी में इस्तेमाल किया जा सकता है
- साइटिका की बीमारी में यह उत्पाद अत्यंत लाभदायक है।
- नसों की कमजोरी को दूर करने में इस्तेमाल कर सकते हैं।
- वजोल मफलिस की बीमारी में लाभदायक है।
- इस माजून की सहायता से मिर्गी के दौरों को कम किया जा सकता है।
- ट्रैमर की बीमारियों में बहुत उपयोगी साबित होता है।
- निकरस की बीमारी में लाभदायक।
- लकवा की बीमारी में फायदा पहुंचाता है।
- माजून अजाराकी को कमजोर मांस पेशियों को मजबूत बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इस माजून के संयमित खुराक से चोट से होने वाली सूजन को कम कर सकते हैं।
- जोड़ों के दर्द को दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- ठंडियो में इस्तेमाल करने पर यह शरीर को गर्म रखने में मदद करता है।
माजून आजाराकी की सही खुराक
- (1) 3-5 ग्राम दिन में दो बार सुबह शाम इस्तेमाल कर सकते हैं
- गुनगुने दूध के साथ लें बेहतर रिजल्ट देगा
- भोजन करने के 1 घंटे बाद इस्तेमाल करें
- सही खुराक के लिए डॉक्टर्स की सलाह अत्यंत आवश्यक है।
माजून आजाराकी के साइड इफेक्ट
माजून आजारकी पेट में अधिक समय तक रुका रहता है और धीरे-धीरे अपना काम करता है। इसलिए पेट में कुछ भारीपन महसूस हो सकता है इसके अधिक इस्तेमाल से शरीर में न्यूरो मस्क्यूलर पॉइजन बन सकता है। किसी किसी को पेट में जलन होने की दिक्कत हो सकती है
निष्कर्ष
माजून आजारकी कि इस पोस्ट में इसके फायदे नुकसान एवं इस माजून को इस्तेमाल करने की सही खुराक के बारे में आप सब को अवगत कराया गया है।इसके संयमित उपयोग से आप अपने शरीर की बीमारियों को दूर करने के साथ-साथ शरीर को रोगमुक्त भी रख सकते हैं।
नोट- बताए गए इस माजून के फायदे नुकसान की ये पोस्ट पाठकों को मात्र जानकारी देने हेतु हैं।सही खुराक के संबंध में डॉक्टर की सलाह लेना अत्यंत ही आवश्यक है। माजून के फायदे एवं नुकसान के संबंध में वेबसाइट किसी भी रुप से जिम्मेदार नहीं है।इसीलिए प्रोडक्ट के इस्तेमाल से पहले अच्छे डॉक्टर से सलाह अवश्य ले लें।
2 thoughts on “Majun azaraqi benefits in hindi:माजून अजाराकी के फायदे”