महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प

महिला पर्सनल लोन– महिला सशक्तिकरण के इस दौर में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है नौकरशाही एवं राजनीति में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा काफी पहले से आरक्षण दिया जाता है जिसकी वजह से सरकार एवं राजनीति में महिलाओं की अच्छी खासी सहभागिता देखने को मिलती है।लेकिन अभी भी बिजनेस के क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता संतोषजनक नहीं है। इसीलिए बिजनेस के क्षेत्र में नारी शक्ति को मजबूत करने के लिए भारतीय सरकार एवं सार्वजनिक बैंक तथा अन्य निजी बैंकों के द्वारा महिलाओं को व्यापार एवं उद्यमिता में स्थापित करने के लिए कई तरह के पर्सनल लोन,मुद्रा लोन,होम लोन,ऑनलाइन लोन जैसे महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प आसानी से उपलब्ध कराया जा रहा है। आप भी महिला हैं या आपके घर में कोई महिला बिजनेस करना चाहती है और उसके पास व्यापार करने लायक पूंजी उपलब्ध नहीं है तो कृपया पोस्ट पर बनी या बनें रहें-

हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री बिजनेस लोन,महिलाओं के लिए मुद्रा लोन,आधार कार्ड लोन 50 000,बैंक से लोन कैसे मिलेगा,bharatiya mahila bank business loan,mahila loan scheme 2022 in hindi,पर्सनल लोन कैसे मिलेगा जैसे विषयों को विस्तार से सरल शब्दों में बताएंगे।

भारतीय महिला बैंक के द्वारा दिया जाने वाला श्रृंगार लोन एवं अन्नपूर्णा लोन

कुछ समय पहले तक अस्तित्व में रहे भारतीय महिला बैंक के द्वारा नारी शक्ति को व्यापार के क्षेत्र में मजबूत करने के लिए श्रंगार लोन एवं अन्नपूर्णा लोन उपलब्ध कराया जाता था। लेकिन वर्तमान समय में इस भारतीय महिला बैंक का एसबीआई बैंक में विलय हो गया है पूर्व में भारतीय महिला बैंक के द्वारा दिए जा रहे श्रंगार व अन्नपूर्णा लोन को अब आप एसबीआई बैंक के माध्यम से प्राप्त कर सकती हैं।

श्रृंगार लोन

सौंदर्य प्रसाधन के बिजनेस में उतरने वाली महिलाओं को sbi bank के द्वारा श्रृंगार ऋण उपलब्ध कराया जाता है। जिसकी मदद से महिलाएं ब्यूटी पार्लर, महिला सैलून, मेहंदी स्टोर, के साथ साथ अन्य श्रृंगार से सम्बंधित व्यवसाय को आसानी से कर सकती हैं।इस लोन को पाने के लिए महिला की आयु 20 वर्ष से 60 वर्ष तक कि होनी चाहिए।लोन के प्राप्त हो जाने पर 7 वर्षों के अंदर बैंक द्वारा दी गई धनराशि को वापस करना होता है।CGTMSE योजना के द्वारा कवर किये जाने वाला ये कोलेटरल फ्री ऋण है।इसके साथ साथ इस योजना का टाइअप मल्टीनेशनल कंपनी Lakme एवं अन्य कम्पनियों के साथ होता है इसलिए महिलाओं को ब्यूटी से सम्बंधित व्यापार में इस कम्पनी से बिजनेस को अच्छी तरीके से चलाने के लिए जरूरी दिशानिर्देश फ्री में मिलते रहते हैं।

अन्नपूर्णा लोन योजना

भारतीय महिला बैंक के द्वारा महिला उद्यमियों को व्यापार करने के लिए अन्नपूर्णा लोन दिया जा रहा है। जो महिलाएं फूड कैटरिंग से संबंधित अपना कोई व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं वह इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकती हैं भारतीय महिला बैंक इस योजना का लाभ 18 से 60 वर्ष की महिला उद्यमियों को दे रही है। इस योजना के माध्यम से दिए जाने वाले ऋण के भुगतान की समय सीमा 3 वर्षों तक की है।

बैंक से लोन इमेज

केनरा बैंक के द्वारा दिया जाने वाला सिंड महिला शक्ति लोन योजना का विकल्प

पूर्व में सिंडिकेट बैंक ने महिला उद्यमियों के लिए सिंड महिला शक्ति लोन योजना की शुरुआत की थी। लेकिन अब सिंडीकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय हो जाने के बाद केनरा बैंक के द्वारा इस योजना का लाभ महिला उद्यमियों को दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ नए बिजनेस कार्यों को स्थापित करने के लिए तथा पहले से चल रही बिजनेस इकाइयों के वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया जाता है। यदि आप भी नया बिजनेस शुरू करना चाहती हैं या पुराने बिजनेस को और ज्यादा रफ्तार देना चाहती हैं तो कैश क्रेडिट या 10 साल के टर्म लोन के रूप में इस योजना का लाभ आसानी से बहुत ही कम ब्याज दर पर ले सकती हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का स्त्री शक्ति पैकेज

किसी भी व्यापार या उद्योग में 50% से अधिक की हिस्सेदारी रखने वाली उन सभी महिला व्यापारियों व उद्यमियों को इस योजना का लाभ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा दिया जाता है। इस योजना में महिलाओं को बगैर किसी गारंटर व सिक्योरिटी के महज बस कुछ जरूरी दस्तावेजों के आधार पर आसानी से लोन उपलब्ध करा दिया जाता है।

स्त्री शक्ति पैकेज की विशेषता

  • नो गारंटी नो सिक्योरिटी के आधार पर लोन
  • 50000 से ₹200000 तक का लोन रिटेल बिजनेस के लिए।
  • 50000 से ₹200000 तक का लोन बिजनेस एंटरप्रेन्योर के लिए।
  • ₹50000 से 2500000 रुपए तक लघु उद्योग स्थापित करने के लिए लोन।
  • 50000 से 2500000 रुपए तक प्रोफेशनल काम के लिए लोन।

सेंट कल्याणी योजना का विकल्प

केंद्रीय बैंक की निगरानी में सेंट कल्याणी योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को नया बिजनेस शुरू करने तथा पुराने बिजनेस को और ज्यादा ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए बहुत ही कम ब्याज दर पर एक करोड़ तक का लोन आसानी से उपलब्ध कराया जाता है। जिसकी एम सी एल आर(MCLR) ब्याज दर +0.25% से +0.50% निर्धारित की गई है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य भारतवर्ष में महिलाओं को व्यापार एवं उधमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ाकर स्त्रियों की स्थिति को और बेहतर से बेहतर करने की है।

1 thought on “महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प”

Leave a Comment

%d bloggers like this: