जैसा कि हम जानते हैं कि आज के युग को डिजिटल युग कहा जाता है। क्योंकि आज के जमाने में हर एक चीज हमें डिजिटल रूप में मिल रही है। ऐसी स्थिति में करेंसी का हमारे सामने डिजिटल रूप में आना कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है। इस डिजिटल करेंसी को हम क्रिप्टो करेंसी के रूप में जानते हैं व पहचानते हैं। इस क्रिप्टो रूपी डिजिटल मुद्रा का जन्म 2009 में बिटकॉइन(Bitcoin) के रूप में हुआ था। जिस तरह से हम अन्य सभी करेंसीयों को टच करके स्टोर कर सकते हैं। लेकिन इसके उलट क्रिप्टो करेंसी के डिजिटल फॉर्मेट में होने के कारण क्रिप्टो का कोई भौतिक वजूद नहीं रहता है, डिजिटल होने के कारण सिर्फ इसके नंबर व कोड को ही हम देख व स्टोर कर सकते हैं।इस लिए क्रिप्टो में निवेश के लिए क्रिप्टोकरेंसी की जानकारी रखना जरूरी हो जाता है।
इस प्रकार की डिजिटल करेंसी को हम दुनिया के किसी भी कोने में रहकर नियंत्रित कर सकते हैं। एवं बगैर किसी सरकार या थर्ड पार्टी की मदद के बगैर दुनिया के किसी भी कोने से लेनदेन कर सकते हैं। भारत में अभी भी क्रिप्टो करेंसी की जानकारी आम जनमानस को उतनी नहीं है। जितना के अन्य विकसित देशों के लोगो के पास है। इसलिए आज हम अपने इस पोस्ट के माध्यम से क्रिप्टो के सभी गुणों अवगुणों को हिंदी भाषा की मदद से अवगत कराएंगे। जिससे कि हमारे देश के हिंदी भाषी लोगों को भी क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानकारी मिल जाए।मेरे इस लेख के माध्यम से पाठक साथी जानेंगे कि-

क्रिप्टो करेंसी क्या है, क्रिप्टो करेंसी लिस्ट, क्रिप्टो करेंसी में निवेश कैसे करें, क्रिप्टोकरेंसी price, बेस्ट क्रिप्टो करेंसी ऐप, क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज, बेस्ट क्रिप्टो करेंसी एप इन इंडिया, क्रिप्टो करेंसी के नाम,एवं क्रिप्टो करेंसी कैसे इन्वेस्ट करें के साथ–साथ क्रिप्टो करेंसी का भविष्य आगे चलकर भारत समेत पूरी दुनिया में कैसा रहने वाला है। तो आगे बढ़ते हैं और जानते हैं।
Cryptocurrency:क्रिप्टो करेंसी क्या है
क्रिप्टो करेंसी नेटवर्क पर आधारित एक डिजिटल आभासी मुद्रा है। यह डिसेंट्रलाइज्ड होता है।जिसका डिस्ट्रीब्यूशन लाखों कंप्यूटरों के एक समूह के द्वारा किया जाता है। क्रिप्टो करेंसी कंप्यूटर नेटवर्क ब्लॉकचेन पर आधारित विकेंद्रीकृत संरचना है। जो किसी भी सरकार संस्था के नियंत्रण से बिल्कुल परे है। इसको क्रिप्टोग्राफी के माध्यम से सुरक्षा प्रदान की जाती है।अत्यंत विकसित ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर होने के कारण क्रिप्टो करेंसी के कीमत को किसी भी अथॉरिटी के द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता है। इस डिजिटल करेंसी का सबसे मजबूत व लोकप्रिय पहलू यह है कि इसका मनी ट्रांसफर बहुत ही तेज एवं गोपनीय होता है। इसे संसार में कहीं पर भी बैठकर महज अपने मोबाइल से या लेपटॉप सर ऑपरेट किया जा सकता है।
क्रिप्टो करेंसी की तमाम अच्छाइयों के साथ साथ इसके अंदर बहुत ही गंभीर बुराइयां भी छुपी हैं। जिसको लेकर पूरी दुनिया भर की सरकारें चिंतित हैं। उनकी चिंता का कारण यह है कि ये करेंसी लेटेस्ट ब्लॉकचेन पर बनी होती है जो किसी अथॉरिटी के अधीन नहीं होती। इसीलिए दुनिया भर में अपराधिक गतिविधियों की फंडिंग में एवं ब्लैक मनी को छुपाने के लिए लोग क्रिप्टोकरेंसी का अत्यधिक उपयोग कर रहे हैं। क्योंकि इसके लेनदेन का एवं स्टोर करने का कोई डाटा सरकार के पास उपलब्ध नहीं रहता है।यही कारण है कि कई देशों की सरकारों ने इस डिजिटल करेंसी पर आपत्ति जताने के साथ-साथ अपने देशों में क्रिप्टो पर कई सारे कड़े प्रतिबंध भी लगा दिए हैं।
क्रिप्टो करेंसी हमारे पर्यावरण के लिए नुकसानदेह साबित हो रही है। क्योंकि इसके डिस्ट्रीब्यूशन और माइनिंग में अनगिनत कंप्यूटरों का इस्तेमाल होता है।और कंप्यूटरों को चलाने के लिए अत्यधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है। इसीलिए संसार के तमाम प्रमुख पर्यावरण विदों ने क्रिप्टो करेंसी को पर्यावरण के अस्तित्व के लिए खतरनाक बताया है।
ये भी पढ़ें- 5paisa एप्प क्या है:5पैसा से कमाई कैसे करें
क्रिप्टो करेंसी के नाम
आज के समय में हजारों क्रिप्टोकरेंसी अस्तित्व में हैं। जिनमें सबसे पहला स्थान बिटकॉइन(bitcoin) का है। जिससे मदर आफ क्रिप्टो भी कहा जाता है जिसका अविष्कार सन 2009 में किया गया था।लेकिन हम आपको कुछ महत्वपूर्ण क्रिप्टो करेंसी के नाम को बताएंगे जिनकी ग्लोबल रेटिंग एवं वॉल्यूम उच्च स्तर पर है।जो इस प्रकार है•••
- बिटकॉइन (Bitcoin) बिटकॉइन संसार की सबसे पहली क्रिप्टोकरंसी है।जिसको एक जापानी इंजीनियर सतोशी नाकामोतो ने सन 2009 में डिवेलप किया था। यह एक डिसेंट्रलाइज प्रोग्राम है जो ब्लॉकचेन पर काम करता है। यह संसार की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी है।
- एथेरियम (Etheriyam) सन 2014 में स्विट्जरलैंड की एक नॉनप्रॉफिटबल कंपनी एथेरियम फाउंडेशन डेवलपमेंट ट्राउट के द्वारा डेवलप किया गया था। एथेरियम भी अन्य क्रिप्टो करेन्सियों के जैसे डिसेंट्रलाइज्ड और ब्लॉकचेन पर वर्क करती है। यह संसार की दूसरी सबसे महंगी क्रिप्टो करेंसी है। इसका इस्तेमाल अधिकतर ERC20 क्रिप्टो करेंसीयों के आदान-प्रदान में होता है।
- बीएनबी (BNB) सन 2017 में चाइनीज मूल के Changpeng Zhao (CZ)जो दुनिया के 12 वे सबसे अमीर आदमी हैं।पहले ये एथेरियम ब्लाकचैन पर विकसित erc 20 टोकन था। बाद में इसने 2019 में अपना खुद का बाइनेंस स्मार्ट चैनBSC ब्लॉकचेन विकसित कर लिया। इस क्रिप्टो करेंसी ने अब तक 290000% का रिटर्न BNB में निवेश करने वाले निवेशकों को दिया है।
- रिप्पल (RIPPAL) सन 2013 में Jed mccalab ने इसको दुनिया के सामने लाने का काम किया था। यह बिटकॉइन के मुकाबले में अधिक तेज भुगतान प्रणाली है।Rippal प्रोजेक्ट में फॉक्स बैंक भी सहयोगी है। इसीलिए इसे बैंकों की क्रिप्टो करेंसी के नाम से भी जाना जाता है। इसके अंदर किसी भी मुद्रा में व्यापार करने की क्षमता मौजूद है।
- शीबा इनु (SHIBA INU) यह एक तरह की मीम कॉइन है। इसने अब तक अपने निवेशकों को लाखों पर्सेंट का रिटर्न दिया है। रैंकिंग के मामले में यह टॉप 10 क्रिप्टो करेंसी में से एक है।
- डॉगी कॉइन (Dogi coin) यह कॉइन भी टॉप रैंक में आता है। इसका आविष्कार बिटकॉइन का मजाक बनाने के लिए किया गया था। इसीलिए इसके लोगो पर कुत्ते की छाया चित्र मौजूद है। क्रिप्टो करेंसी की रैंकिंग के मामले में यह करेंसी भी टॉप में स्थित है।
- ट्रोन (tron) सन 2017 में इसका प्रोजेक्ट दुनिया के सामने आया था। पोर्ट्रॉनिक्स आधारित विकेंद्रीकृत प्रोटोकॉल के अंतर्गत यह स्वतंत्र रूप से काम करता है। इसीलिए इसे लेनदेन के मामले में ये बिल्कुल स्वतंत्र व पारदर्शी माना गया है।
- मॉनेरो–
- वजीरएक्स टोकन (wazirx token)wazirX क्रिप्टो एक्सचेंज का अपना खुद का एक टोकन है। एक तरह से इसको भारतीय क्रिप्टो टोकन भी कह सकते हैं। वजीरएक्स एक्सचेंज में ट्रेडिंग के दौरान अधिकतर इसका उपयोग किया जाता है।
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज
सरल भाषा में क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज को हम एक दुकान की तरह समझ सकते हैं। जहां पर क्रिप्टोकरेंसी खरीदी और बेची जाती है।दुनिया भर में क्रिप्टो की खरीद व बिक्री के लिए बहुत से क्रिप्टो एक्सचेंज मौजूद हैं।जिनकी संख्या हजारों में है। लेकिन हम यहां पर आप सबको दुनिया की कुछ विश्वासनीय क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज के नाम बताएंगे। जो की पूरी तरह से निवेशकों के लिए सुरक्षित मानी गई हैं। एवं उनकी रैंकिंग भी काफी अच्छी है। बताए गए क्रिप्टो एक्सचेंज निवेशकों के निवेश को पूरी तरह से सुरक्षित रखने में सक्षम हैं। इन क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज के नामों को जानकर हम अपने क्रिप्टो करेंसी की जानकारी में इजाफा कर सकते हैं। जो इस प्रकार है।
- Binence इसकी लिक्विडिटी 952 है।ये क्रिप्टो एक्सचेंज दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है। पूरी दुनिया में होने वाली क्रिप्टो ट्रेडिंग एवं निवेश का लगभग 40% इसी एक्सचेंज पर होता है।ये एक्सचेंज निवेशकों को हमेशा नए-नए ऑफर प्रदान करता रहता है।एवं इस एक्सचेंज पर कई तरह के एडवांस फ्यूचर मौजूद है।ये टॉप 10 एक्सचेंजों में एक नंबर पर काबिज है।एक्सचेंज एवरेज स्कोर 9.9 है, एवं वीकली विजिट 17041041 है। एक्सचेंज पर 387 कॉइन पर आप ट्रेडिंग या निवेश कर सकते हैं।
- Coinbase Exchange रैंकिंग में देखा जाए तो यह दुनिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय क्रिप्टो एक्सचेंज है। जिसका एक्सचेंज स्कोर 7.9 है, एवं लिक्विडिटी 750 है। इस एक्सचेंज पर वीकली विजिट 1396 661 है ।इसके साथ साथ इस एक्सचेंज पर 224 कॉइन पर आप ट्रेडिंग कर सकते हैं।
- FTX तीसरे नंबर का सबसे लोकप्रिय एक्सचेंज है। जिसका एक्सचेंज स्कोर 7.8 है एवं इसकी लिक्विडिटी 758 है।इस एक्सचेंज पर वीकली विजिट 2419815 है। इस एक्सचेंज पर 290 कॉइन पर आप ट्रेडिंग कर सकते हैं।
- KRAKEN एक्सचेंज की रैंकिंग चौथे नंबर की है। जिसका एक्सचेंज स्कोर 7.2 है एवं इसकी लिक्विडिटी 729 है। एक्सचेंज पर वीकली विजिट 106 8071 है। एवं इस पर 212 कॉइन पर आप ट्रेडिंग कर सकते हैं।
- Binance.us यह एक्सचेंज रैंकिंग के मामले में पांचवें नंबर पर विराजमान है। इसका एक्सचेंज एवरेज स्कोर 7.1 है एवं इसकी लिक्विडिटी 697 है और इस एक्सचेंज पर वीकली विजिट 442481 है।एक्सचेंज पर 138 क्रिप्टो कॉइन ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हैं।
- Hotbit
बेस्ट क्रिप्टोकरेंसी एप इन इंडिया
दुनिया भर में लगातार क्रिप्टो करेंसी का ग्राफ बढ़ रहा है इसी के कारण क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करने के लिए लोगों में भारी उत्साह नजर आता है जैसा कि आप लोग पहले से ही जानते हैं कि क्रिप्टो एक्सचेंज के माध्यम से ही क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट किया जा सकता है इसीलिए सभी क्रिप्टो एक्सचेंज अपना क्रिप्टो एप मार्केट में ला रहे हैं जिसके जरिए निवेशक आसानी से क्रिप्टो का लेटेस्ट प्राइस रियल टाइम में देख सकें और आसानी से क्रिप्टो ट्रेडिंग कर सकें।
भारत में भी बहुत से क्रिप्टो एप गूगल प्ले स्टोर एवं इंटरनेट पर मौजूद हैं जो भारतीय लोगों को क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं लेकिन हम अपने सभी पाठक साथियों को भारत में सुरक्षित क्रिप्टो सेवा दे रहे जिनकी गूगल प्ले रैंकिंग एवं डाउनलोड शीर्ष पर हैं हम ऐसे पांच शीर्ष क्रिप्टो एप के बारे में जानकारी देंगे जिन को इस्तेमाल करके भारतीय लोग आसानी से इन एप्स पर अपनी आईडी बना सकें और क्रिप्टो ट्रेडिंग कर सकें।
- WazirX क्रिप्टो एप भारत में शीर्ष पर रैंक कर रहा है इसकी 4.44 है।इस ऐप के 10 मिलीयन से ज्यादा डाउनलोड हैं। वजीरएक्स एप पर हमेशा ढाई लाख यूजर मौजूद रहते हैं और इस ऐप पर लॉग इन करने के बाद आप 250 से अधिक क्रिप्टो करेंसी पर इन्वेस्ट कर सकते हैं। भारत में क्रिप्टो ट्रेडिंग में पेश आ रही दिक्कतों को देखते हुए तीन दोस्तों निष्चल शेट्टी, शमीर महात्रे एवं सिद्धार्थ मेनन ने इस एक्सचेंज की शुरुआत की थी इंडिया में टॉप पर रैंक करने की वजह ये है कि यह ऐप समय-समय पर अपने इन्वेस्टररों को कई तरह के लुभावने ऑफर देता रहता है।इसके साथ साथ यह ऐप भारत में p2p ट्रांजैक्शन,INR में ट्रेडिंग के साथ साथ डिपॉजिट विड्रॉल की सुविधा भी प्रदान करता है इसके साथ साथ इस ऐप में और भी बहुत से एडवांस फीचर मौजूद हैं जो इसे भारत का नंबर वन क्रिप्टो एप बनाते हैं।
- CoinDCX का सरल इस ऐप के सरल ऑपरेटिंग सिस्टम से नए लोग भी आसानी से ट्रेडिंग व इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस ऐप में भी INR ट्रेडिंग और डिपाजिट विद्ड्राल कर सकते हैं।इस पर डिपाजिट करना बहुत ही आसान है क्योंकि ये UPI से डिपाजिट को स्वीकार करता है। प्ले स्टोर रैंकिंग 391 है ऐप डाउनलोड 10 मिलियन से अधिक है। इस पर 200 से अधिक क्रिप्टोकरेंसी रजिस्टर्ड हैं जिस पर एक करोड़ से अधिक इन्वेस्टर होने भरोसा जताया है।bitgo द्वारा सुरक्षित इस ऐप के यही सब गुण मिलकर इसे भारत का दूसरा सबसे लोकप्रिय क्रिप्टो ट्रेडिंग एप बनाते हैं।
2 thoughts on “Cryptocurrency:क्रिप्टोकरेंसी की जानकारी:क्रिप्टो करेंसी में निवेश कैसे करें?”