किसी भी इंसान को अपना जीवन जीने तथा अपनी फैमिली के भरण-पोषण के लिए किसी न किसी व्यापार या नौकरी की जरूरत पड़ती है।मन्दी के इस दौर में नौकरी बहुत ही सीमित लोगों को ही मिल पाती है जिन लोगों की सरकारी या मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी लग गई उनके परिवार तो सुखमय जीवन व्यतीत करते हैं।लेकिन जिन लोगों की नौकरी निचले स्तर की होती है उनके लिये अपने परिवार का भरण पोषण करना अत्यंत दुष्कर हो जाता है। इसलिये ज्यादातर लोग अपना खुद का नया व्यापार के साथ साथ ज्यादा कमाई वाला व्यापार को शुरू करने की सोंच रखते है।नए बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले बहुत सी बातों का ध्यान रखना अतिआवश्यक होता है।बिजनेस करने में आपको पहली प्रथमिकता 12 महीने चलने वाला बिजनेस पर देना चाहिए क्योंकि हमेशा चलने वाला बिजनेस आप व आपके परिवार की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकता है।

इसके अलावा और भी बहुत सी मुख्य बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है जैसे कि सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है,हमारे अपने गृहनगर में मुख्य रूप से चलने वाला बिजनेस कौन सा है, बाजार की डिमांड क्या है,शुरू किए जा रहे व्यापार के लिए कच्चे माल की उपलब्धता की स्थिति क्या है इसके अतिरिक्त आपकी खुद की इच्छा किस काम में अधिक है।यदि आपने इन सभी प्रमुख विषयों पर अच्छे से विचार कर लिया तो आपको नया बिजनेस शुरू करने में किसी खास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ बेहतरीन फायदे वाले कामों की जानकारी देंगे जो 365 दिन चलने वाला बिजनेस के नाम से जाने जाते हैं।
12 महीने चलने वाला बिजनेस का क्या अभिप्राय है?
12 महीने चलने वाला बिजनेस का मतलब पूरे साल भर यानी कि 365 दिन बेहतरीन फायदा पहुंचाने वाले व्यपार से है।बहुत से ऐसे व्यपार हैं जो कि सिजनली होते हैं किसी खास सीजन या मौसम में काफी रफ्तार से चलते हैं और अच्छा खासा मुनाफा देते हैं।लेकिन सीजन या मौसम के गुजर जाने के बाद ऐसे काम ठप्प पड़ जाते हैं।इसके उलट कुछ कम ऐसे भी होते हैं जो कि पूरे साल भर बस चलते ही रहते हैं और व्यापार करने वाले को अच्छा मुनाफा देते रहते हैं। इसी लिए जागरूक लोग अपने नए व्यपार को शुरू करने में ऐसे कामों पर अधिक फोकस करते हैं क्योंकि उन्हें अच्छे से पता होता है कि अगर इस व्यपार को कर लिया तो इधर उधर हाथ पैर मारने की जरूरत नहीं है बस एक ही ठीहे (जगह) पर बैठ कर अपने बिजनेस को बस आगे बढ़ाते रहने की जरूरत है।
हमेशा चलने वाले बिजनेस मे कितनी पूँजी लगती है?
परमानेंट चलने वाले बिजनेस की शुरुआत करने में कम से कम 1 लाख रुपये से 10 लाख रुपए तक का या इससे भी ऊपर का इन्वेस्ट करना पड़ेगा।आप अपने बजट के हिसाब से व्यापार में पूंजी लगा सकते हैं जितनी ज्यादा पूंजी से व्यापार की शुरुआत करेंगे उसी के अनुपात में मासिक व सालाना लाभ होने की सम्भावना रहती है।नया व्यापार चालू करने में पूँजी साथ साथ व्यापार से संबंधित जानकारी हासिल करना भी व्यापार में बहुत ही ज्यादा हितकारी साबित होता है। इसीलिए किसी भी व्यपार को शुरू करने से पहले उससे संबंधित जानकारियों को ग्रहण करने की कोशिश करें।इसके लिए आप व्यापार से संबंधित दुकान या कारखाने में कुछ दिन नौकरी करके संबंधित जानकारियों को ग्रहण करने की कोशिश करें।नौकरी के दौरान प्राप्त किये बिजनेस टिप्स आपके व्यापार को बढ़ाने में काफी ज्यादा मदद करेंगे।
हमेशा चलने वाले फ्यूचर बिजनेस आइडियाज
किसी भी बिजनेस को प्लान करने से पहले उसके फ्यूचर(भविष्य) के विषय में अध्ययन करना अत्यंत आवश्यक होता है। क्योंकि सभी काम धंधे का अपना अलग अलग भविष्य होता है। जो धंधा आज चल रहा है जरूरी नहीं है कि वो हमेशा चलता ही रहे।लेकिन इसके उलट कुछ धन्धे आज की तरह हमेशा चलते रहेंगे जैसे कि भोजन से सम्बंधित बिजनेस, कपड़ों से सम्बंधित बिजनेस, हेल्थ से सम्बंधित व्यापार, ब्यूटी एवं फैशन से सम्बंधित बिजनेस तथा बिल्डिंग कॉन्ट्रेक्सन से सम्बंधित बिजनेस आदि आदि। इस तरह के सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस में हाथ आजमा कर आप भी कुछ समय मे बड़े व्यापारियों के बीच में अपने आप को शामिल कर सकते हैं।यदि आप भी बिजनेस हिंदी के माध्यम से ऊपर बताये गए व्यापार से सम्बंधित किसी धन्धे को कम पूँजी के साथ शुरू करना चाहते हैं और ये जानना चाहते हैं कि नया बिजनेस कौन सा करें तो कृपया लेख पर बनें रहें। नीचे आपका परिचय कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडियाज से कराया जाएगा जोकि इस प्रकार हैं-

सब्जी बेचने का बिजनेस
जैसा कि आप सब लोग जानते हैं सब्जी हमारे आहार का प्रमुख हिस्सा है।इसीलिए शहर हो या देहात हर जगह ताजी सब्जी की डिमांड हमेशा रहती है।एक तरह से देखा जाए तो यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। इस काम को शुरू करने के लिए बहुत ही कम पूंजी की आवश्यकता होती है तथा इसके लिए आपको किसी भी तरह की स्किल या लाइसेंस की जरूरत भी नहीं पड़ती है। आप मात्र 2 से 5 हजार रुपये या इससे अधिक में इस व्यापार की शुरुआत एक साइकिल या ठेले की मदद से कर सकते हैं यदि आपका बजट कुछ बड़ा है तो किसी अच्छी लोकेशन पर किराए की दुकान लेकर उसमें अच्छे से डेकोरेशन करा कर इस बिजनेस की शुरुआत भव्यता के साथ कर सकते हैं। सब्जी बेचने के व्यापार में लगभग 30 से 40 परसेंट तक की प्रॉफिट होने की संभावना रहती है।
हेयर सैलून का बिजनेस
हेयर सैलून का बिजनेस भी साल के 12 महीने चलने वाला बिजनेस है।हर व्यक्ति को महीने में दो से तीन बार नाई की दुकान पर अवश्य ही जाना पड़ता है जहां वह अपने दाढ़ी व बालों की कटिंग करवाता है। हर अमीर गरीब आदमी को हेयर सैलून की दुकान पर अवश्य ही जाना पड़ता है। इसीलिए नए व्यापार को शुरू करने के समय इस बिजनेस पर भी एक नजर डाल लेना आवश्यक है क्योंकि इस बिजनेस में लगभग 50% तक का मुनाफा रहता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किसी अच्छे लोकेशन पर एक दुकान की जरूरत होती है।व्यापार को शुरू करने के लिए एक दो कुर्सी व टेबल तथा दुकान में थोड़ा बहुत डेकोरेशन की जरूरत पड़ती है।

यदि आपके पास इस काम को करने का हुनर है तो यह आपके व्यापार के लिए बहुत ही अच्छी बात है आप खुद से ही अपने व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं।लेकिन यदि आपके पास कार्य को लेकर कोई जानकारी नहीं है तो आवश्यकतानुसार एक से दो कारीगरों के सहारे अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
किराना का व्यापार
आबादी से सटे हुए इलाकों में किराना का थोक या फुटकर बिजनेस की शुरुआत करने का निर्णय काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।आबादी में निवास करने वाले लोग अपने दैनिक खानपान जैसे दाल,चावल,आटा, चीनी,चायपत्ती,नमक,तेल डालडा,बिस्कुट नमकीन आदि एवँ अन्य दैनिक अवश्यकताओं की पूर्ति के लिए नजदीकी किराना स्टोर पर ही निर्भर रहते है।इसलिए किराना के व्यापार को साल भर चलने वाला बिजनेस माना जाता है।किराना स्टोर का बिजनेस करने वाले साथियों को एक बात सदैव याद रखना चाहिए कि दुकान पर आने वाले सभी कस्टमर्स से नरमी पूर्वक बातचीत करें तथा दूकान पर उपलब्ध सामानों का रेट मार्केट में चल रहे रेट से ज्यादा ना रखें।
फ्लावर शॉप या फूलों का व्यापार
आजकल सजावटी फ्लावर्स का बिजनेस बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। शादी ब्याह,बर्थडे पार्टी, शादी की सालगिरह, पूजा पाठ एवं सभी तरह के तीज त्योहारों पर आज के समय में फूलों की जरूरत पड़ती है।अगर सही जगह पर फूलों के व्यापार की शुरुआत की जाय तो ये अत्यधिक फायदेमंद सौदा साबित हो सकता है।इस व्यपार में पूँजी की बहुत ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है मात्र 1 लाख रुपये के अंदर ही इस बिजनेस को चालू कर सकते हैं। इस व्यपार में उतरने के लिए आपको बस फूलों से सम्बंधित थोड़ी सी जानकारी और फूलों की सजावट करने की स्किल को सीखने की जरूरत होती है। जिसको सीख कर आप बेधड़क अपने इस नए बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

कॉफी शॉप या चाय कॉफी का बिजनेस
हमारे देश भारत में एक कहावत है जो कि बहुत ही ज्यादा प्रचलित है। लोग कहते हैं कि अंग्रेज तो देश छोड़कर चले गए लेकिन अपनी बीमारी को भारत में ही छोड़ गए।बीमारी का अर्थ कुछ दूसरा मत निकालिएगा यहां पर बीमारी का अर्थ चाय और कॉफी से है। आपने अक्सर देखा होगा कि होटलों और गुमटियों पर चाय पीने वालों का तांता लगा रहता है। इसलिए यदि आप भी चाय का बिजनेस शुरू करके अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आंख बंद करके कॉफी चाय का बिजनेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक छोटी सी दुकान,गुमटी या ठेले की जरूरत पड़ेगी। व्यापार के शुरुआती दिनों में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं लेकिन कुछ ही दिनों के बाद जब आप अच्छी तरह से चाय कॉफी बनाना जान जाएंगे तो आपकी ये सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। इस व्यापार को करके आप अपने प्रोडक्ट के स्वाद के जरिए महीने के लाखों रुपए तक की कमाई बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।इस काम को भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस कहा जा सकता है।

स्वीट्स शॉप मिठाई का बिजनेस
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि हमारे भारतीय संस्कृति में मिठाई का बहुत ही अहम स्थान है। हमारे देश में घर आए हुए आगंतुकों को मीठा खिलाकर पानी पिलाना भारतीय संस्कृत के अनुसार बहुत ही शुभ माना जाता है। हमारे यहां की संस्कृति है कि जब भी हम अपने किसी परिचित या सगे संबंधी के घर पर जाते हैं। तो साथ में मिठाई को ले जाना होता है क्योंकि ये अत्यंत शुभ माना जाता है। इसके अलावा भारत में सभी तरह की खुशियों में मिष्ठान वितरण करना एक आम बात है। यदि आप बेरोजगार हैं और किसी व्यापार को शुरू करना चाहते हैं तो मिठाई के व्यापार में हाथ आजमा सकते हैं। क्योंकि यह धंधा न्यूनतम 50 हजार रुपये से 5 लाख रुपए में शुरु किया जा है।
मिठाई के व्यापार को अच्छी तरह से करने के लिए किसी मिठाई की दुकान पर रहकर मिठाई से संबंधित जानकारी हासिल क लें ताकि आपको कारीगर के ऊपर पूरी तरह से निर्भर न रहना पड़े। ऊपर बताए गए मिठाई के डिमांड को देखकर आप यह अच्छी तरह से समझ सकते हैं कि जो लोग मिठाई का व्यापार कर रहे हैं उनके लिए यह धंधा कितना फायदेमंद है। मिठाई की डिमांड हमेशा बनी रहती है इसीलिए इस काम को 12 महीने चलने वाला बिजनेस कहा जाता है।
ये भी पढ़ें-
मोबाइल बेचने व रिपेयरिंग का बिजनेस
आज के समय को मोबाइल युग कहा जाता है।क्योंकि इस समय इंसान हर एक चीज से समझौता कर सकता है लेकिन मोबाइल से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं कर सकता है। घर पर जितने लोग होते हैं सबके पास अपने अलग अलग पर्सनल मोबाइल फोन होते हैं। मोबाइल का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि इंटरनेट के इस दौर में सारी चीजें इंटरनेट के माध्यम से मोबाइल पर अवतरित हो जाती हैं। बीते कुछ सालों से मोबाइल इंडस्ट्री काफी ज्यादा फल फूल रही है।यदि आप भी मोबाइल बेचने व मोबाइल रिपेयरिंग करने का बिजनेस करना चाहते हैं तो ये बिजनेस आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। मोबाइल बेचने के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक दुकान थोड़ा सा डेकोरेशन के साथ चाहिए।और अगर आप मोबाइल रिपेयरिंग का काम करना चाहते हैं तो एक दुकान तो चाहिए लेकिन डेकोरेशन की कोई जरूरत नहीं है।
अगर व्यापार में लगने वाली पूँजी की बात की जाय तो नया मोबाइल बेचने के लिए 2 से 4 लाख रुपये तथा मोबाइल रिपेयरिंग के काम मे 30 से 40 हजार रुपयों लगेंगे। जोकि आपके लिए बहुत ही कम लागत का बिजनेस साबित होगा।लगभग सभी शहरों में मोबाइल रिपेयरिंग से सम्बंधित कोर्स कराये जाते जहाँ आप थोड़ी सी फीस देकर 4 से 6 महीनों में रिपेयरिंग एवँ मोबाइल से सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
चाहे शहर हो या देहात हर जगह फैशन का प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। खास करके महिलाओं के अंदर फैशन की प्रवृत्ति अधिक देखने को मिलती है। इसीलिए किसी भी जगह पर यदि ब्यूटी पार्लर का बिजनेस किया जाए तब वो हमें 365 दिन रोजगार उपलब्ध कराता रहेगा।इस काम को करने के लिए बहुत अधिक धन की आवश्यकता भी नहीं होती है।मात्र डेकोरेशन के साथ एक दुकान और कुछ एसेसरीज के साथ इस व्यापार को शुरू किया जा सकता है। इस कम में लगने वाली अनुमानित लागत 1 लाख से 5 लाख रुपये तक हो सकती है। अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि बगैर किसी जानकारी के हम ब्यूटी पार्लर का काम कैसे शुरू कर सकते हैं। इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है आप मोबाइल या लैपटॉप से यूट्यूब पर ब्यूटी पार्लर से संबंधित वीडियो को देखकर आसानी से जरूरी जानकारी फ्री में हासिल कर सकते हैं और अपने व्यापार को गति प्रदान कर सकते हैं।

टेंट हाउस का बिजनेस
आप लोग शादी विवाह, सगाई, मुंडन पार्टी, बर्थडे पार्टी, श्राद्ध प्रोग्राम, चुनावी रैलियों एवं कई तरह के इवेंट में अक्सर जाते रहते हैं। वहां पर आपने देखा होगा की प्रोग्राम का सारा इंतजाम टेंट हाउस व्यापारियों के द्वारा ही किया जाता है। कुर्सी,टेबल, टेंट,लाइटिंग या साउंड सिस्टम के प्रबंधन की सारी जिम्मेदारियां आपको टेंट हाउस वाले ही निभाते नजर आएंगे। इसलिए टेंट के कारोबार की पहचान 12 महीने चलने वाला बिजनेस के तौर पर होती है। इस व्यापार की शुरुआत न्यूनतम 5 लाख रुपये से की जा सकती है। टेंट के सामान को रखने के लिए थोड़ी सी जगह की जरूरत होती है। और टेंट को लगाने हटाने एवं अन्य तरह के टेंट संबंधित काम को करने के लिए चार से पांच ट्रेंड लेबर की आवश्यकता भी पड़ती है। इस व्यापार को शुरू करने के लिए शुरू में तो मोटी धनराशि लगती है लेकिन ये व्यापार आपको अगले कई सालों तक मोटी कमाई करके देता रहता है।
सरिया गिट्टी मोरंग सीमेंट का व्यापार
आज के समय में हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका स्वयं का एक सुंदर सा घर हो।अपने सपने को साकार बनाने के लिए व्यक्ति जीवन भर प्रयत्न करता रहता है। जब व्यक्ति का बजट मकान बनाने के लायक हो जाता है तब व्यक्ति इस कार्य पर मोटा धन खर्च करता है। बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में लगने वाले सामानों को उपलब्ध कराने वाली दुकानें साल भर चलती रहती हैं।यदि आपके पास 10 से 15 लाख रुपए का बजट है तो आप बेझिझक इस व्यापार में अपना कदम रख सकते हैं।बालू, मौरंग, सीमेंट, सरिया,टाइल्स जैसे सामानों को रखने के लिए एक बड़ी सी जगह की आवश्यकता होती है।इसके अलावा सामान को कस्टमर्स के घर तक पहुंचाने के लिए एक ट्रैक्टर ट्राली की आवश्यकता भी पड़ती है। यदि आपके पास जगह और ट्रैक्टर ट्राली है तो यह व्यापार आपको और ज्यादा मुनाफा पहुंचा सकता है। लेकिन आदि नहीं है तो भी कोई दिक्कत की बात नहीं है।आप जगह और ट्रैक्टर ट्राली को किराए या कॉन्ट्रैक्ट पर भी हायर कर सकते हैं।
1 thought on “12 महीने चलने वाला बिजनेस:12 mahine chalne wala business”