हर हर शंभू की फरमानी नाज का जीवन परिचय/Farmani Naaz Biography In Hindi

By-Sonu Malik

अभी-अभी बाबा भोलेनाथ का प्रिय सावन का महीना समाप्त हुआ है ।लोगों को सावन के महीने में शिव की भक्ति सर चढ़कर बोलती है। और इसी सावन में शिव भक्ति से सराबोर एक भजन आता है हर हर शंभू जिसको गाया था फरमानी नाज नाम की एक मुस्लिम महिला ने। जब से हर हर शंभू भजन नेशनल एवं इंटरनेशनल मीडिया में वायरल हुआ है तब से हर व्यक्ति फरमानी नाज के जीवन को जानना चाहता है एवं उसके जीवन के संघर्षों को देखना चाहता है। सभी लोगों के अंदर एक जिज्ञासा है कि एक मुस्लिम होते हुए भी फरमानी ने इस भजन को कैसे गया होगा।

Ayodhyadarshan.fun

आपकी इन्हीं जिज्ञासाओं को पूरा करने के लिए हम अपने ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को फरमानी नाज के पूरे जीवन से रूबरू करवाएंगे

फरमानी नाज का जन्म

सन 1994 में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिला के मोहम्मदपुर माफी गांव में एक बहुत ही गरीब परिवार में एक सांवली सी लड़की का जन्म होता है। परिवार के लोगों ने बहुत ही लाड और प्यार से बच्ची का नाम फरमानी नाज रखा था। फरमानी नाज एक उर्दू शब्द है जिसका अर्थ होता है “आदेश देने वाली” फरमानी के पिता का नाम मोहम्मद आसिफ एवं माता का नाम श्रीमती फातिमा बेगम था। फरमानी के छोटे से परिवार में उसका एक छोटा भाई भी था जिसका नाम मोहम्मद फरमान था। धीरे-धीरे समय गुजरता रहा और पिता मोहम्मद आसिफ ने पढ़ने के लिए फरमानी को गांव के ही प्राइमरी स्कूल मे भेज दिया। स्कूल में फरमानी का मन गीत गायन क्षेत्र में अधिक लगता था स्कूल में आयोजित होने वाले सभी आयोजनों में गीत गायन का पहला इनाम फरमानी को ही मिलता था। समय के साथ-साथ फरमानी का यह शौक परवान चढ़ने लगा। और वह गांव मोहल्ले के शादी मुंडन एवं घरेलू प्रोग्रामों में गाना गाने लगी लता मंगेशकर व नेहा कक्कड़ फरमानी की फेवरेट सिंगर थी।

फरमानी नाज की शादी

फरमानी नाज की 24 वर्ष की उम्र में 25 मार्च 2018 को मेरठ के रहने वाले मोहम्मद इमरान से शादी हो गई ।और फरमानी का शौक बहुत पीछे छूट गया। शुरू में तो सब ठीक था फरमानी नाज ने एक पुत्र को जन्म दिया ।जिसका नाम मोहम्मद अर्श रखा गया।

फरमानी नाज के संघर्षों के दिन

शादी हो जाने के बाद फरमानी के दिन ठीक से गुजर रहे थे लेकिन शादी के केवल डेढ़ वर्षों के बाद ही फरमानी और उसके पति के बीच में अक्सर लड़ाई झगड़े होने लगे। जिसके फलस्वरूप इमरान ने फरमानी को छोड़ दिया। अब फरमानी अपने बच्चे अर्श को लेकर पति के घर से अपने माता-पिता एवं भाई के साथ अपने मायके में रहने लगी ।अब फरमानी के मुश्किल वक्त शुरू हो चुके थे गरीबी में अपना और अपने बच्चे का पेट पालने के लिए फरमानी अब मजदूरी करने लगी थी जिससे मुश्किल से दो वक्त की रोटी का जुगाड़ वह कर पाती थी।

फरमानी नाज को सफलता कैसे मिली?

फरमानी जिस क्षेत्र में रहती थी उसी क्षेत्र में आशुतोष बच्चन उर्फ आशू बच्चन एवं भूरा रहते थे ।जो बॉलीवुड के सुपरहिट गानों को गाकर एवं मशहूर लोगों की मिमिक्री करके यूट्यूब पर अपलोड करते थे इन दोनों का यूट्यूब चैनल ग्रामीण अंचल क्षेत्र में काफी ज्यादा प्रसिद्ध था। आशू बच्चन एवं भूरा को जब फरमानी के संबंध में जानकारी मिली तो इन लोगों ने फरमानी से मुलाकात की एवं उनसे अपने गाए हुए गीतों को यूट्यूब पर डालने की सलाह दी ।फरमानी ने यह सलाह मान ली तथा अपने गाए हुए गानों की वीडियो आशू बच्चन एवं भूरा की मदद से यूट्यूब पर डालने लगी। आशू बच्चन एवं भूरा के साथ फरमानी संगीत कार्यक्रमों में हिस्सा लेने लगी। देखते ही देखते यूट्यूब पर फरमानी नाज के गानों को काफी ज्यादा देखा एवं पसंद किया जाने लगा।

इंडियन आइडियल 2021

सन 2021 में आशू बच्चन एवं भूरा की सलाह पर फरमानी ने इंडियन आइडियल 2021 में हिस्सा लिया। इंडियन आइडियल 2021 के मंच से फरमानी को पूरे देश में एक नई पहचान मिली जिससे वह देश वा विदेश में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गई थी।

हर हर शंभू की लोकप्रियता

अभी कुछ दिनों पहले ही फरमानी ने हर हर शंभू भजन को अपनी खूबसूरत आवाज में गाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। फ़रमानी के इस भजन ने लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था । सभी कांवरियों की जुबान बस एक ही भजन को गुनगुना रही थी और वह भजन था फरमानी का गाया हुआ हर हर शंभू ।

हर हर शंभू गीत के कारण फरमानी नाज की लोकप्रियता का ग्राफ पूरे भारत में इस समय बहुत ही ऊपर चल रहा है।

हर हर शंभू पर विवाद

फरमानी नाज इस्लाम धर्म को मानने वाली थी इसलिए उनके द्वारा गाए गए इस भजन से कुछ मुस्लिम लोगों को यह बात नागवार गुजरी और इन लोगों ने फरमानी नाज का विरोध करना शुरू कर दिया। इसके अलावा सिंगर अभिलिप्सा पांडे, अच्युत, गोपी एवं जीतू शर्मा द्वारा फरमानी पर यह आरोप लगाया गया कि उन्होंने हमारे असली भजन को नकल करके गाया है और उसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है।

प्रिय पाठक साथियों मेरे ब्लॉग में आंधी फरमानी नाज के जीवन का कोई अन्य विषय अगर छूट गया है तो कृपया करके हमें कमेंट में जरूर बताएं ताकि हम उस छूटे हुए विषय पर भी प्रकाश डाल सकें

ये भी पढ़ें••••

अयोध्या दर्शन Ayodhya journey

2 thoughts on “हर हर शंभू की फरमानी नाज का जीवन परिचय/Farmani Naaz Biography In Hindi”

Leave a Comment

%d bloggers like this: